सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में सफाई मित्र बीमा सुरक्षा शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर का उद्घाटन मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने किया। इनकी मौजूदगी में स्वच्छता पखवाड़ा -स्वच्छता ही सेवा अभियान का भी शुभारम्भ किया गया। शिविर में नगर पंचायत ठाकुरगंज में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों का बारी बारी से पंजीकरण कराया गया। इस मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता को सुनिश्चित करने वाले सफाई कर्मियों की सेवा की सराहना की और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र बीमा सुरक्षा शिविर के माध्यम से प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के लिए बड़ी संख्या में सफाई मित्रों को नामांकित किया गया है। सफाई मित्रों के परिवार के कई सदस्यों ने नए बैंक खाते खोले और अंतर्निहित बीमा करवाया। इस मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद दिलीप सिंह, बबलू दास व अमित सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य व शंभु राय आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सफाई मित्रों और उनके परिवारजनों को उक्त योजना से लाभ उठाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया।