सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नंबर 3 में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगमारी में कक्षा एक के बच्चों के अभिभावकों के साथ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान कक्षा एक के बच्चों के द्वारा चहक की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही अभिभावक गण ने विद्यालय में होने वाले नवाचार, बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य शिक्षक गतिविधियों का भी अवलोकन किया। उक्त संगोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों को चहक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को दी गई हस्त पुस्तिका को अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया गई। वही नवाचार शिक्षा पद्धति को गतिविधियों द्वारा अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में छात्र – छात्राओं के अनुशासन, नामांकन, मिड-डे-मिल, साफ-सफाई, परीक्षा-परिणाम में सुधार आदि पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल कुंडू ने अभिभावकों से बालकों की विद्यालय में उपस्थिति, गृहकार्य, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर ध्यान देने तथा अभिभावकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति जागरूक रहने की बात कही इस दौरान शिक्षक फतहुल बारी, शिक्षिका शाइस्ता रफत, रेणु कुमारी, शिक्षक निर्मल कुमार दास, राम कुमार भारती, अंजार आलम, चंदन कुमार, संजय पासवान, अवनीश कुमार मिश्रा के साथ स्कूल के बच्चे सहित उनके अभिभावक मौजूद थे।

