Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज नगर स्थित श्री हरगौरी मंदिर प्रांगण में शिवानंद भवन के निर्माण हेतु रखी गई आधारशिला।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को ठाकुरगंज के ऐतिहासिक महाभारत कालीन श्री हरगौरी मंदिर प्रांगण में शिवानंद भवन के निर्माण हेतु आधारशिला रखी गई। समाज के वयोवृद्ध एवं सम्मानित ताराचंद धनुका ने भवन के नींव पूजन कर कार्य का प्रारंभ किया। इस अवसर पर समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिवानंद भवन का निर्माण सारी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिसमें आए हुए भक्तजनों के ठहरने की उत्तम से उत्तम व्यवस्था की जाएगी, साथ ही साथ आज से श्री हरगौरी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का प्रारंभ भी किया जा रहा है, जिसके तहत मंदिर को नए स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा जो आगामी सावन के पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। इन सारे कामों में एक बड़े धन राशि की आवश्यकता पड़ेगी जो समाज के सहयोग से पूरी की जाएगी। ठाकुरगंज श्री हरगौरी नाथ के नाम से दूर दूर तक जाना जाता है एवं श्री हरगौरी मंदिर ठाकुरगंज की पहचान है और इस को ध्यान मे रख कर भवन के निर्माण हेतु कमिटी द्वारा बाहर के आर्किटेक्ट, इंजीनियर को बाहर से बुला कर कार्य प्रारंभ किया गया है। वहीं इस मौके पर श्री हरगौरी मंदिर सेवा समिति के सदस्य एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *