Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज पुलिस द्वारा मोबाईल दुकान से चोरी की घटना का किया गया उद्भेदन, लैपटॉप के साथ एक चोर गिरफ्तार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के वादी मंजर आलम (उम्र 23 वर्ष) पिता मो रफीक आलम सा० – डाँगीबाड़ी, थाना-ठाकुरगंज, जिला-किशनगंज का बीएसएनएल टावर के समीप, पावर हाउस, ठाकुरगंज स्थित मोबाईल दुकान से लैपटॉप चोरी कर लिया गया था। जिसके संबंध में ठाकुरगंज थाना कांड सं0-192 / 23 दि0-28.08.23 धारा-379 भा0द0वि० के अन्तर्गत दर्ज किया गया तथा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज वीडियो, तकनीकी अनुसंधान एवं विश्वसत सूत्रों की सहायता से अररिया जिले के पलासी थानान्तर्गत ग्राम कठोरा, मालीटोला स्थित चोर के घर पर छापामारी की गई। जहाँ से उक्त लैपटॉप के साथ राजकुमार मालाकार पिता – स्व० साहदेव मालाकार सा०-कठोरा, मालीटोला, थाना-पलासी जिला- अररिया को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात् गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामद लैपटॉप को ठाकुरगंज थाना लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं पुलिस टीम में अपर थानाध्यक्ष ठाकुरगंज पुअनि कुन्दन कुमार, अनुसंधानकर्ता परि० पुअनि शत्रुध्न कुमार कुशवाहा व पुअनि विपिन कुमार सिंह, सिपाही निरज कुमार व सपना कुमारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *