सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज पुलिस ने नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 4 निचानवस्ती आदिवासी टोला में मद्य निषेध को ले सघन छापेमारी कर 10 लीटर अवैध चुलाई देशी शराब जब्त किया। हालांकि मौके से कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मद्य निषेध को ले कार्रवाई करते हुए आरोपी कारोबारी, जो अपने घर में ही चुलाई देशी शराब का उत्पादन एवं बिक्री करता था छापेमारी में उसके घर के अंदर चौकी के नीचे से 5 लीटर वाली प्लास्टिक के जरकिन में कुल 10 लीटर अवैध देशी शराब जब्त किया। उन्होंने बताया कि फरार कारोबारी तालू मुर्मू पर थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल फरार तालू मुर्मू की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
