ठाकुरगंज पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाइक चोरी के आरोपी को दबोच लिया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आरोपी असरूल रहमान (45) पोठिया प्रखंड के हैं। मैगल चौक के समीप लोगों ने एक बाइक व चोरी के आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और बाइक को जब्त कर ठाकुरगंज थाना लाया।
पीड़ित ग्रामीण कमरूलजम्मा के लिखित शिकायत पर ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। कि आरोपी बाइक चोरी की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उसे दबोचते हुए पुलिस को खबर दी। दूसरी ओर मंगलवार संध्या ठाकुरगंज करबला में मेला देखने आये बेसरबाटी पंचायत के नैनागाच्छी निवासी शहनवाज की बाइक को चोरी हो गई। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में की है।
सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाइक चोरी के आरोपी को दबोच लिया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आरोपी असरूल रहमान (45) पोठिया प्रखंड के हैं। मैगल चौक के समीप लोगों ने एक बाइक व चोरी के आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और बाइक को जब्त कर ठाकुरगंज थाना लाया।
पीड़ित ग्रामीण कमरूलजम्मा के लिखित शिकायत पर ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। कि आरोपी बाइक चोरी की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उसे दबोचते हुए पुलिस को खबर दी। दूसरी ओर मंगलवार संध्या ठाकुरगंज करबला में मेला देखने आये बेसरबाटी पंचायत के नैनागाच्छी निवासी शहनवाज की बाइक को चोरी हो गई। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में की है।
Leave a Reply