सारस न्यूज, किशनगंज।
राज्य में लागू शराबबंदी कानून के तहत प्रतिबंधित शराब की भंडारण, खरीद- बिक्री एवं सेवन पर पूर्ण रूप से विराम लगाने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ठाकुरगंज पुलिस ने श्वान दस्ता के साथ विशेष अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के कुंजीमारी गांव में छापेमारी करते हुए दस लीटर देशी शराब के साथ बुधरी बास्की नामक महिला को गिरफ्तार किया। इस अभियान का नेतृत्व एंटी लीकर दस्ता प्रभारी उमेश सिंह कर रहे थे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महिला शराब कारोबारी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
वहीं दूसरी ओर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ही पटेशरी पंचायत के अदरागुड़ी गांव के समीप 159 दवा की बोतल के साथ दो आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस ने सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार एवं प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर संजना प्रसाद के साथ एक टीम बनाकर इस अवैध दवा के कारोबारी पर नजर रखे हुए थे कि अचानक खबर मिली कि यह दोनों दवा की आपूर्ति करने गांव जा रहे हैं। गठित टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए तुरंत इन दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि ठाकुरगंज में अवैध ढंग से किसी भी तरह कि कोई आपत्तिजनक चीज की बिक्री या खरीद किए जाने पर ठाकुरगंज पुलिस किसी भी सूरत में कारोबारी के साथ नशा करने वालों को भी नहीं बख्शेगी। इसके साथ ही शराब की तस्करी सहित सेवन करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इस खेल में जो भी शामिल पाए जाएंगे, किसी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे।