सारस न्यूज,किशनगंज।
ठाकुरगंज पुलिस ने मादक पदार्थ मामले में नामजद फरार आरोपी विकास पंडित को गिरफ्तार कर किशनगंज कारा भेजा दिया है। ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी वार्ड नं चार में स्थित फौदारवस्ती मुहल्ले में उसके घर से ही की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने बताया कि आरोपी पर मादक पदार्थ के दो मामले कांड संख्या 34/23 व 37/23 दर्ज था। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था। सोमवार देर संध्या समय सूचना मिली थी कि आरोपी विकास पंडित अपने घर नगर स्थित वार्ड नंबर चार में आया हुआ है। जिसके बाद अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम गठित की है। गठित टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के उपरांत मंगलवार को किशनगंज कारा भेजा दिया गया। उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज पुलिस कुछ अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताते चलें कि विगत 7 फरवरी 2023 को स्मेक कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ठाकुरगंज पुलिस ने छापेमारी की थी और छापेमारी के उपरांत कलकत्तीया फार्म के समीप चायपत्ती बगान से विजय मंडल को पांच पुड़िया स्मेक के साथ गिरफ्तार किया था। जिसका वजन 1.720 ग्राम था। इस कार्रवाई में चार से पांच स्मेक कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे थे। आरोपी से पूछताछ में पुलिस के सामने इस धंधे में शामिल विकास पंडित के साथ अन्य कई के नाम सामने आये थे। जिसे नामजद आरोपी बनाते हुए उसकी गिरफ्तारी हेतू लगातार छापेमारी की जा रही हैं। लेकिन अभी नामजद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
ठाकुरगंज पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर मामले में नामजद फरार आरोपी विकास पंडित को किया गिरफ्तार।
