सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज पुलिस ने शनिवार की रात्रि अवैध शराबियों व शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर शराब पीने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दस लीटर देसी शराब भी जब्त किया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि समय ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध शराबियों व कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस क्रम में नगर के वार्ड नंबर तीन के चुरीनाला के समीप पांच शराबियों बलिया सहनी, नरेश, मरडी, सुरेश सहनी और आलम शेख ठाकुरगंज नगर निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
सभी के मुंह से अवैध शराब की दुर्गन्ध आने पर ब्रेथ एनलाइजर द्वारा जांच में पुष्टि होने के बाद मेडिकल जांच पश्चात किशनगंज न्यायालय भेजा गया है। छापेमारी क्रम में मुण्डरी मुर्म के घर के समीप से दस लीटर देसी शराब जब्त किया गया है। कोरोबारी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा हैं। सभी पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। गौरतलब है कि नगर में चुनावी शोर शांत होने के बाद भी नगर संग सीमावर्ती क्षेत्रों में दर्जनों शराब तस्कर सक्रिय हैं। जो चोरी-छिपे नगर संग सीमावर्ती क्षेत्रों में देशी व विदेशी शराब सप्लाई करने में लगे हुए हैं।