सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरूवार की देर रात ठाकुरगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन ठाकुरगंज के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छह बोतल विदेशी बीयर के साथ एक नाबालिग को दबोचा है। नाबालिग बालक शराब की खेप नगर में खपाने के फिराक में था। इस बाबत ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने बताया कि ठाकुरगंज पुलिस को एक नाबालिग बालक के द्वारा नगर क्षेत्र में बीयर सप्लाई करने की गुप्त सुचना मिली थी जिसके बाद एक टीम गठित कर ठाकुरगंज रेलवे फाटक के समीप लगाया गया। गुरुवार रात्रि समय रेलवे स्टेशन के समीप एक नाबालिग को प्लास्टिक के थैले के साथ संदिग्ध अवस्था में आते देख पुलिस टीम ने उसे रोका। इसके बाद पुलिस टीम ने नाबालिग को अपनी गिरफ्त में लेते हुए आरोपी बालक एवं प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली। जिसमें प्रतिबंधित छह बोतल विदेशी बीयर बरामद किया गया। पुलिसिया पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह छह बीयर बंगाल से ट्रेन के माध्यम से लाकर नगर में सप्लाई करने के फिराक में था। उन्होंने बताया कि नाबालिग पर बिहार मद्दनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम में सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही थी।