Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज पुलिस ने 10 बोतल विदेशी शराब के साथ एक आरोपी तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राज्य में लागू शराब बंदी को ले ठाकुरगंज पुलिस का अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ़ निरंतर नकेल कसने की कार्रवाई जारी है। प्रायः शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इसी क्रम में ठाकुरगंज पुलिस ने नगर सहित श्री हरगौरी मंदिर के नीचे ठाकुरगंज -मुरारीगच्छ मार्ग के समीप कार्रवाई करते 10 बोतल विदेशों शराब के साथ एक आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु के नेतृत्व पुलिस टीम गठित कर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा है।

पूछताछ में तस्कर की पहचान परशुराम मुखिया ( उम्र 46 वर्ष) चेंगाघाट निवासी के रुप में हुई है। आरोपी कारोबारी ने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि पश्चिम बंगाल के विधाननगर से अवैध विदेशी शराब की खेप लाकर नगर में सप्लाई करने के फिराक में था। लेकिन पुलिस टीम ने ठाकुरगंज -मुरारीगच्छ मार्ग पर हरगौरी मंदिर के नीचे दबोच लिया। इस संबंध में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि सोमवार को सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के विधानगर से अवैध विदेशी शराब का खेप लाकर ठाकुरगंज नगर में सप्लाई करने के फिराक में है।

उसके बाद ठाकुरगंज थाना अधीनस्थ पुलिस अधिकारी कुदंन कुमार के साथ एक टीम गठित की गई और चिन्हित स्थान पर गठित पुलिस टीम ने नजर रखना आरंभ किया। सुचना के आधर पर संदिग्ध बाइक को आते देख पुलिस टीम बाइक सवार को चारों ओर से घेरकर तलाशी ली गई जिसमें 10 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि जब्त विदेशी शराब में रायल स्टेग ब्रांड का पांच फुल व बी सेवन की दो फुल बोतल तथा बी सेवन का एक हाफ और रायल स्टेग का दो क्वार्टर बोतल है। कुल दस बोतल विदेशी शराब है। आरोपी कारोबारी पर बिहार राज्य नई मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ठाकुरगंज पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *