सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रखंड ठाकुरगंज के 29 पंचायत समिति सदस्यों में से 16 सदस्यों ने मनरेगा योजना के माध्यम से प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित किए जा रहे कार्यों में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत डीएम, डीडीसी, बीडीओ एवं मनरेगा पीओ से की है।
इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित मनरेगा कार्यालय में पीओ सुशील कुमार सिद्धू को लिखित शिकायत की प्रति देते हुए पंसस राजेश कुमार दास, नूर आलम, मो नूर, अजमल सानी, मूसलीमा खातून, अंजुमा बेगम, साईस्ता नाज, पुर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी, शबनम फरहीन, कौसरी बेगम, अजमीरा बेगम, अजीत कुमार, सुशीला देवी, मो जियाबुल, तेज नारायण यादव आदि ने कहा कि ग्राम पंचायतों में किए जा रहे कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं हो रहे हैं। साथ ही योजना में कार्य कर रहे मजदूरों के खाते में निर्गत राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।
इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य से प्रखंड में नाम मात्र ही कार्य हो रहे हैं। जब इस संबंध में प्रखंड के मनरेगा के पीओ को सूचित किया गया तो वे भी हम पंचायत समिति सदस्यों की एक भी नहीं सुन रहे हैं। पंचायत समिति अंश के कार्यों का संबंधित अभियंता कोनेन अहमद भी प्राक्कलन तैयार नहीं करते हैं। अगर किसी योजना का प्राक्कलन बनाने को राजी होते हैं तो हम पंचायत समिति सदस्यों से प्राक्कलन तैयार करने के एवज में राशि की मांग करते है। जिस कारण प्रखंड के सभी पंचायत समिति का कार्य अब तक नहीं हो पाया है। पंचायत समिति अंश के तहत दो पंचायतों की सीमा को जोड़ने वाली सड़कें नहीं बन पा रही है और कहीं कहीं ये सड़कें उक्त अभियंता द्वारा नियमों को ताक में रखकर ग्राम पंचायत को प्राक्कलन तैयार कर कार्य की अनुमति प्रदान कर रहे हैं। पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम व डीडीसी से ठाकुरगंज प्रखंड में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की अनियमितता की जांच करने तथा पंचायत समिति अंश से कार्य करवाने की मांग करते हुए कहा कि यदि मनरेगा योजना के तहत पंचायत समिति अंश का प्रयोग करने में विभाग अपनी मनमानी तरीके में सुधार नहीं लाएगी तो हम सभी इसकी शिकायत विभागीय मंत्री एवं प्रधान सचिव से भी करेंगे।