सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को कृषि विभाग की ओर से प्रखंड के सखुआडाली एवं पथरिया ग्राम पंचायत में किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में किसानों को कृषि की आधुनिकतम तकनीकी एवं कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने तथा किसानों के कृषि संबंधी समस्याओं के समाधान एवं योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु इनसे सुझाव प्राप्त किय गए। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में गत 21 नवंबर से प्रखंड में तिथि व पंचायतवार किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए। किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। इस बीच विभाग के योजना व तकनीकों से संबंधित जानकारी के लिए पंपलेट व हैंडबिल का वितरण किसानों के बीच किया गया।
सोमवार को प्रखंड के पथरिया एवं सखुआडाली में किसान चौपाल कार्यक्रम का समापन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को कृषि के अलावा फसलों के उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की भी जानकारी देते हुए उनसे सुझाव भी प्राप्त किये गए। किसान चौपाल के दौरान किसानो को जलवायु परिवर्तन से कृषि करने में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों, खेतों में फसल अवशेषों को जलाने से हो रहे नुकसान तथा उसका प्रबंधन व जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मौसम अनुकूल खेती के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई और उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी जांच के आधार पर संतुलन मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग, समय से फसल की बुआई, फफुंदनाशी एवं कीटनाशी से बीजोपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, दीमक एवं चूहा नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन व समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराया गया। किसान चौपाल के दौरान योजना के लिए कार्ययोजना तैयार करने हेतु किसानों के सुझाव प्राप्त किए गए। कृषि की आधुनिकतम तकनीकी किसानों को बताया गया। किसानों के स्थानीय समस्याओं का समाधान, किसान उत्पादक संगठन एवं किसान हित समूह के गठन, किसानों की आमदनी में वृद्धि करने के उपाय, किसानों के लिए संचालित कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने तथा उद्यान की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक कौशल किशोर व जटाधर सिंह एवं किसान सलाहकार अबु हसनेन सहित स्थानीय किसानों ने भाग लिया।