Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला आयोजित, बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कर मेला का उठाया लाभ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार ठाकुरगंज प्रखंड के दूधौटी, चुरली, कादोगांव, बरचौंदी, रसिया, मालिनगांव, रुईधासा व पीपरीथान आदि सहित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को स्वास्थ्य परिक्षण कर मुफ्त में दवाई उपलब्ध कराई गई। इसी क्रम में पिपरीथान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्थानीय ग्राम पंचायत बेसरवाटी की मुखिया अनुपमा ठाकुर के साथ स्थानीय लोगों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराया। उक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ चित्रलेखा चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में पहुंचने वाले ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि के साथ- साथ सिजनल रोगों की जांच की गई। इस मौके पर विभाग द्वारा प्रदत्त साथ टेलीमेडिसिन सेवा की भी सर्विस उपलब्ध कराई गई।
मुखिया अनुपमा ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य मेला का आयोजन निरंतर अंतराल में करना चाहिए। जिससे छोटी- मोटी बीमारियों के लिए लोगों को ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर न लगाना पड़े। स्वास्थ मेले के आयोजन से पहले इसका प्रचार व प्रसार भी ग्रामीण क्षेत्रों में करवाना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कर उक्त मेला का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *