सारस न्यूज, किशनगंज।
पंचायत राज विभाग द्वारा निर्देश के आलोक में ठाकुरगंज प्रखंड के सभी 21 ग्राम पंचायतों में पंचायतवार व तिथिवार निर्धारित कर द्वितीय ग्राम सभा का आयोजन शुरु किया गया है। इससे पहले प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर पहली ग्राम सभा गत 02 अक्टूबर को हो चुकी है। इसी क्रम में सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड के 21 ग्राम पंचायतों में से16 ग्राम पंचायतों में द्वितीय ग्रामसभा आयोजित कर विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया। प्रखंड के खारूदह पंचायत में मुखिया मोहम्मद जाकिर, जिरनगछ में सोगरा नसरीन, भातगांव में मीना देवी, पथरिया में अजय कुमार सिंह, बंदरझुला में एकरामुल हक, भोगडाबर में रुखसाना बेगम, भोलमारा में जुनैद आलम, रसिया में फुलेश्वर प्रसाद सिंह, डुमरिया में लतिफुर रहमान, दल्लेगांव में सोगरा नाहीद, दुधौंटी में फरहत जहां, छैतल में शमीम अख्तर, चुरली में बीरेंद्र पासवान, कुकुरबाघी में भगत पाहन, कनकपुर में दिलशाद बेगम तथा सखुआडाली में रुहअफजा खातून की अध्यक्षता में संबंधित पंचायत भवनों में द्वितीय ग्रामसभा का आयोजन कर विकास की योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव लिया गया। सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्रामीणों द्वारा दिए गए योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को लिया गया।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में तिथिवार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में द्वितीय ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के माध्यम से योजनाएं ली जा रही है। जीपीडीपी के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जा रही है। सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब पंचायत परफार्मेंस ग्रांट यानी जीपीडीपी के आधार पर दी जाएगी। इसमें 15वीं वित्त से लेकर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाएं आदि शामिल होगी। बताते चलें कि पांचवें त्रिस्तरीय पंचायत राज में आयोजित उक्त द्वितीय ग्राम सभा में योजनाओं का चयन कर सूची ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। सरकार ने पंचायतों को 15वें वित्त आयोग से अनुदान राशि के उपयोग के लिए नया दिशा निर्देश जारी किया है। ग्राम सभा में नौ विंदुओं पर योजनाओं का चयन करने के लिए मानक तय किए गए हैं। अब लोक वित्त प्रबंधन प्रणाली के तहत राशि खर्च होगा। इस दौरान ग्रामीणों के बीच वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, कृषि, सिचाई, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका आदि सहित कई योजनाएं के बारे में जानकारी भी दी गई। इस दौरान सभी ने नए सिरे से पंचायत के सर्वांगीण विकास करने की बात कही।
वहीं इस मौके पर संबंधित पंचायत सचिव, लेखापाल सह आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक, तकनीकी सहायक, स्कूल के प्रधानाध्यापक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, आंगनवाड़ी सेविका, एएनएम, जीविका दीदी, आशा कर्मी सहित अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।