सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ठाकुरगंज की बैठक में पारित निर्णय आलोक में प्रखंड के 8 शिक्षक शिक्षिकाओं को 15 मार्च से सेवा मुक्त किया गया है। इस बाबत प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव सह पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि अप्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं को सेवा मुक्त करने हेतु प्राथमिक शिक्षा के निदेशक तथा उच्च न्यायालय, पटना द्वारा सी डब्ल्यूजेसी नं. 16214 / 2019 में पारित आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) किशनगंज के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है।
बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के मध्य विद्यालय गलगलिया के संतोष कुमार पासवान, श्रीमती उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलझाड़ी की सम्स आरा बेगम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालू बाड़ी के मनोज कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भातगांव के मिनहाज बेगम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोलमारा की जेबा रोजी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़निया की शारदा भारती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खाड़ीबस्ती की रोशन जहां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधा की कुमारी सुधा भारती को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त किया गया है।
उक्त बातों की पुष्टि करते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि उक्त कार्रवाई की सूचना सभी संबंधित शिक्षक, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ इसकी प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ठाकुरगंज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) किशनगंज के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज को पत्र के माध्यम से प्रेषित कर दी गई है।
बताते चलें कि न्यायालय के आदेश के बाद विभागीय पत्र के आलोक में वैसै अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा से हटाने का आदेश जारी किया गया है, जिन्होंने किसी कारणवश 22 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाएं हैं। वैसे शिक्षक जिनका प्रशिक्षण 31 मार्च 2019 के बाद व 19 अक्टूबर 2022 के बीच पूर्ण हुआ है, उन्हें प्रशिक्षण उर्तीणता पूर्णता तिथि से नव नियुक्ति माना जाएगा और प्रशिक्षण प्राप्ति के पूर्व की उनकी सेवा की गणना की जाएगी। वैसे शिक्षक जिन्होंने प्रशिक्षण 31 मार्च 2019 तक पूर्ण कर लिया है और परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है, किन्तु उनका प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ है, वे सेवा में बने रहेंगे।