• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में आकाशीय बिजली के तेज ध्वनि से भयाक्रांत होने पर एक युवक की मौत

सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।

जियापोखर थाना क्षेत्र के खैरबस्ती गांव में गुरुवार के शाम करीब पांच बजे तेज तर्रार ध्वनि के साथ आकाशीय बिजली गिरने के भयाक्रांत से एक युवक की मौत हो गई। जबकि गांव के आसपास कहीं भी आकाशीय बिजली गिरने का कोई साक्ष्य गांववालों को नहीं मिला। इस संबंध में मृतक मो शादाब आलम (उम्र 18 वर्ष) का पिता मो बाबरुद्दीन ने बताया कि जब करीब संध्या पांच बजे तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली का जोर से गर्जन हुआ, उस समय वह अपने घर के आंगन में था। तेज गर्जन के कारण वह काफी भयभीत हो गया और उसे हार्ट अटैक आ गया। हमलोग कुछ सोच भी पाते कि वह आंगन में ही गिर गया और उनकी मृत्यु मौके पर ही हो गई।

वहीं स्थानीय मुखिया एकरामुल हक ने बताया कि मृतक बंदरझुला ग्राम पंचायत के वार्ड नं 09 के खैरबस्ती का निवासी है और मजदुरी का काम कर परिवार के भरण पोषण में हाथ बंटाता था। वज्रपात की तेज गर्जन से भयभीत हो दिल का दौरा पड़ने से उनकी असामायिक मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित पिता को तीन हज़ार रुपए पंचायत की ओर से प्रदान की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *