Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में 6 जुलाई को होगा चंचल लोक अदालत शिविर का आयोजन।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के आदेशानुसार दिनांक 06/07/2023 समय 10 बजे से चंचल लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए किशनगंज जिले के पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दिलीप विद्यार्थी ने बताया कि चंचल लोक अदालत शिविर में जिसमें सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाएगा तथा गरीब पीड़ित व्यक्ति को न्याय संबंधित हर संभव सहयोग किया जाएगा।

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दिनांक 06/07/2023 समय 10 बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर कर चंचल लोक अदालत शिविर में शामिल होकर वादों को निष्पादन करने पर सहयोग करें ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोक अदालत का लाभ उठाएं। इस शिविर में लोक अदालत के अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी ठाकुरगंज उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *