Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड में बिजली बिल बकाया रहने के कारण 313 उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा विद्युत विच्छेद की कार्रवाई जारी है। जनवरी माह 2023 को विद्युत अवर प्रमंडल ठाकुरगंज अंतर्गत सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार के नेतृत्व में पोठिया एवं ठाकुरगंज प्रखंड में बिजली बिल बकाया रहने के कारण 313 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। वहीं विद्युत अधीक्षण अभियंता(एसटीएफ) सुजीत कुमार के नेतृत्व में ठाकुरगंज अवर प्रमंडल अंतर्गत अवैध रुप से बिजली चोरी करने के आरोप में 24 लोगों पर विभिन्न थाने में मामला दर्ज कर करीब ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया है।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए ठाकुरगंज के सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार ने बताया कि दोनों प्रखंडों में 300 से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण काटा गया। उन्होंने कहा कि चोरी कर बिजली का उपभोग करने वाले और बिजली कनेक्शन कटने के बाद बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह बकाया बिल जमा कर दें।

अगर उनके पास काफी मात्रा में बिल है तो वह किस्त दर किस्त करके तीन या चार बार में अपना बिजली बिल चुका दें, लेकिन इसके बाद भी उपभोक्ता के द्वारा बिजली बिल नहीं जमा किया जा रहा है। इस वजह बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक माह से अधिक बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काटा जाता है। ठाकुरगंज विद्युत अवर प्रमंडल अंतर्गत करीब एक लाख बिजली उपभोक्ता हैं और 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के यहां एक माह से अधिक बिजली बिल का बकाया है।

इसलिए राजस्व वसूली के हित में सभी कनीय विद्युत अभियंताओं के सहयोग से लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने के लिए बिजली कंपनी अभियान चला रही है। साथ ही दोषपूर्ण मीटर का भी जांच कर रही है। इस दौरान अवैध बिजली चोरी करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एनबीपीसीडीएल द्वारा निर्धारित राजस्व वसूली में ठाकुरगंज की परफॉर्मेंस अच्छी चल रही है। जनवरी माह में कंपनी द्वारा दिए गए  4.89 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 4.40 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की जा चुकी हैं। उन्होंने सभी उपभोगताओं से अपील करते हुए कहा कि बिजली कनेक्शन कटने के बाद फिर से दोबारा कनेक्शन करने से पहले आरसी/डीसी रसीद कटवा कर ही बिजली जलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *