ठाकुरगंज प्रखंड में जीआर इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा किए जा रहे फोर लेन सड़क निर्माण में जिलेबियामोड़ से बालेश्वर फार्म तक नाली निर्माण कर उसके दोनों साइड बड़े गढ्डे छोड़ने, साइड की 15 फिट ब्रान्च रोड का कार्य किये बिना उसे चालू कर दिए जाने व उक्त सड़क पार करने के लिये कट नहीं दिए जाने को लेकर सोमवार को इलाके के सैकड़ों लोगों ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से की है। उनके द्वारा जिलाधिकारी को दिए लिखित आवेदन में बताया गया है कि नगर के वार्ड संख्या एक और चुरली पंचायत के कई गाँव के बीचों बीच एनएच 327 सड़क का फोरलेन में निर्माण कार्य जीआर कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इस सड़क निर्माण कार्य में कंपनी के लोगों द्वारा स्थानीय लोगो के परेशानियों का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
पावर हाउस के समीप लगभग दो किलोमीटर सड़क के दोनों ओर अत्यंत घनी आबादी के साथ-साथ लोगों का अपना व्यवसाय व दुकाने है इसके बावजूद भी जीआर निर्माण कंपनी द्वारा दुर्गा पूजा के समय से ही सड़क के दोनों ओर मिट्टी की खुदाई कर नाला निर्माण करवाया गया पर आज तक नाले के दोनों और मिट्टी भरकर आवागमन के लिए इसे उपयुक्त नहीं बनाया गया। जिससे आए दिन किसी न किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो रही है, पावर हाउस मोहल्ला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जिलेबियामोड़ शाखा के साथ एटीम भी है, पर न तो बैंक में कैश की गाड़ियां जाती है, स्थिति यह होती है कि एन एच 327ई से कैश की बक्सा को गाड़ी से निकालकर बैंक तक पहुंचाया जाता है। इस सड़क पर बिजली विभाग व बीएसएनएल का भी कार्यालय होने के कारण सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन कार्यालय में आना जाना लगा रहता है पर कंपनी द्वारा इसे भी नजरअंदाज किया गया है, इसकी शिकायत करने पर ग्रामीण को उनके द्वारा केस, मुकदमा की भी धमकी दी जाती है। साथ ही साथ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि चुरली पंचायत के साथ नगर के कई वार्ड जुड़े होने के कारण सड़क के बीचों-बीच कहीं भी एक स्थान पर रोड पास जेबरा क्रॉसिंग भी दिया जाए ताकि स्थानीय लोग को सुविधा हो सके। धोबीभिठ्ठा, भैंसलोटी, नावडूबा, जोड़कटहल, लोधाबारी आदि के साथ दर्जनों गांव प्रभावित हो रही है। जिससे लोगो में आक्रोश पनपने की बात कही गई है, सोमवार को ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को इसकी लिखित शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत को जीआर कम्पनी से बात कर इस मामले का निष्पादन का निर्देश दिया, स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की लिखित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल व जीआर इंफ़्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर राम गोपाल राणा से की है, स्थानीय ग्रामीणों में मुख्य रूप से राजीव कुमार सिन्हा, पूर्व सरपंच गणेश दास, अशोक साह, हरिचरण साह, गोबिन्द साह, सत्यनारायण पंडित, दिवाकर कुमार आदि लोग शामिल थे।
सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड में जीआर इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा किए जा रहे फोर लेन सड़क निर्माण में जिलेबियामोड़ से बालेश्वर फार्म तक नाली निर्माण कर उसके दोनों साइड बड़े गढ्डे छोड़ने, साइड की 15 फिट ब्रान्च रोड का कार्य किये बिना उसे चालू कर दिए जाने व उक्त सड़क पार करने के लिये कट नहीं दिए जाने को लेकर सोमवार को इलाके के सैकड़ों लोगों ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से की है। उनके द्वारा जिलाधिकारी को दिए लिखित आवेदन में बताया गया है कि नगर के वार्ड संख्या एक और चुरली पंचायत के कई गाँव के बीचों बीच एनएच 327 सड़क का फोरलेन में निर्माण कार्य जीआर कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इस सड़क निर्माण कार्य में कंपनी के लोगों द्वारा स्थानीय लोगो के परेशानियों का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
पावर हाउस के समीप लगभग दो किलोमीटर सड़क के दोनों ओर अत्यंत घनी आबादी के साथ-साथ लोगों का अपना व्यवसाय व दुकाने है इसके बावजूद भी जीआर निर्माण कंपनी द्वारा दुर्गा पूजा के समय से ही सड़क के दोनों ओर मिट्टी की खुदाई कर नाला निर्माण करवाया गया पर आज तक नाले के दोनों और मिट्टी भरकर आवागमन के लिए इसे उपयुक्त नहीं बनाया गया। जिससे आए दिन किसी न किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो रही है, पावर हाउस मोहल्ला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जिलेबियामोड़ शाखा के साथ एटीम भी है, पर न तो बैंक में कैश की गाड़ियां जाती है, स्थिति यह होती है कि एन एच 327ई से कैश की बक्सा को गाड़ी से निकालकर बैंक तक पहुंचाया जाता है। इस सड़क पर बिजली विभाग व बीएसएनएल का भी कार्यालय होने के कारण सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन कार्यालय में आना जाना लगा रहता है पर कंपनी द्वारा इसे भी नजरअंदाज किया गया है, इसकी शिकायत करने पर ग्रामीण को उनके द्वारा केस, मुकदमा की भी धमकी दी जाती है। साथ ही साथ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि चुरली पंचायत के साथ नगर के कई वार्ड जुड़े होने के कारण सड़क के बीचों-बीच कहीं भी एक स्थान पर रोड पास जेबरा क्रॉसिंग भी दिया जाए ताकि स्थानीय लोग को सुविधा हो सके। धोबीभिठ्ठा, भैंसलोटी, नावडूबा, जोड़कटहल, लोधाबारी आदि के साथ दर्जनों गांव प्रभावित हो रही है। जिससे लोगो में आक्रोश पनपने की बात कही गई है, सोमवार को ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को इसकी लिखित शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ठाकुरगंज अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत को जीआर कम्पनी से बात कर इस मामले का निष्पादन का निर्देश दिया, स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की लिखित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल व जीआर इंफ़्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर राम गोपाल राणा से की है, स्थानीय ग्रामीणों में मुख्य रूप से राजीव कुमार सिन्हा, पूर्व सरपंच गणेश दास, अशोक साह, हरिचरण साह, गोबिन्द साह, सत्यनारायण पंडित, दिवाकर कुमार आदि लोग शामिल थे।
Leave a Reply