• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज बाजार स्थित रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से राहगीरों को उठानी पड़ रही है परेशानी, रोज़ करीब बीसों बार बंद होता है फाटक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज शहर को बराबर छः – छः वार्डों में बांटने वाले ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे फाटक के बंद होने से जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। ट्रेनों के गुजरने के बाद बंद रेलवे फाटक के खुलने से शहरवासी जाम से हलकान हो रहे हैं। इससे फाटक पार करने में जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है। जाम के वक्त स्थिति बद सी बदत्तर हो जाती हैं। शहर के बीच में जिलेबियामोड़-ब्लॉक रोड से मुरालीगछ मार्ग में स्थित रेलवे गुमटी पर रेल ओवर ब्रिज(आरओबी) का निर्माण नहीं होने के कारण ट्रेन आने पर रेलवे फाटक बंद होते ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। रेलवे स्टेशन से पहले पड़ने वाली इस रेलवे क्रॉसिंग में हर आधा घंटे में रेलवे फाटक बंद हो जाता है और लम्बा जाम लग जाती है। इन परिस्थितियों में आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे फाटक बंद होने के बाद सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। लोग देर समय जाम में फंसे रहते हैं। यहां तक की लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं जाम में खासकर सोमवार एवम शुक्रवार को ठाकुरगंज के कृषि उत्पादन बाजार समिति में लगने वाले मवेशी हाट में बड़ी संख्या में मवेशी आते हैं और ये भी भीड़ में घुस जाते हैं। मवेशियों के भीड़ में घुस जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार मवेशी के झटके से दर्जनों लोग चोटिल हो चुके हैं। इसके अलावा शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण ई-रिक्शा, दो पहिया समेत अन्य वाहन जैसे-तैसे घुस जाते है जिससे जाम की स्थिति और भी भयावह हो जाती है।

बताते चलें कि ठाकुरगंज नगर के पूरब दिशा में एसबीआई, मुख्य बाज़ार, डाकघर, प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर, नगरपालिका कार्यालय, आदर्श थाना, दो मध्य विद्यालय, कॉलेज, गुदड़ी, अस्पताल, गांधी मैदान, बस पड़ाव, जामा मस्जिद, निजी स्कूल, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि तथा पश्चिम दिशा में रेलवे स्टेशन, प्रखंडसह अंचल कार्यालय, कस्टम ऑफिस, मार्केटिंग यार्ड, भातढाला पार्क, रामजानकी मंदिर, इंतरस्तरीय बॉयज एवं गर्ल्स उच्च विद्यालय, क्लब मैदान, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीडीएस, किसान भवन, मनरेगा कार्यालय, एसएसबी बटालियन मुख्यालय टीबीआई कार्यालय आदि सरकारी व गैर सरकारी संस्थान अवस्थित हैं और इस मार्ग होकर हजारों व्यक्ति इन संस्थानों के लिए आना जाना करते हैं। पर नगर को दो भागों में विभक्त करने वाले अलुआबाड़ी – ठाकुरगंज -सिलीगुड़ी रेलखंड पर प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात तक सात जोड़ी पैसेंजर समेत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है। इसके अलावा करीब चार जोड़ी मालगाड़ी भी गुजरती है। पैसेंजर व मालगाड़ी ट्रेन गुजरने पर रेलवे गुमटी स्थित फाटक बंद होता है। इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को स्वत: रूकना मजबूरी बन जाती है। इसके कारण जाम की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है पर रेलवे की ओर से अलुआबाड़ी-ठाकुरगंज- सिलीगुड़ी रेलखंड पथ स्थित ठाकुरगंज बाजार रेलवे गुमटी के समीप ओवरब्रिज निर्माण कराने को ले कोई भी सुगबुगाहट नहीं है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई प्लेटफॉर्म पर आरओबी निर्माण कार्य के लिए अपनी आवाज उठाई है पर स्थिति जस की तस हैं। हालात यह है कि अभी तक क्रॉसिंग पर पुल बनाने के लिए प्रदेश सरकार का कोई विभाग सामने नहीं आया है न तो इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा कोई प्रस्ताव भेजा गया है। आरओबी को ले किसी प्रकार की प्रगति जैसी स्थिति नहीं है। वादा कर के भूल गए जनप्रतिनिधि द्वारा न तो प्रशासनिक तौर पर कोई प्रयास कर रहे हैं और न तो कोई भी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

लोकसभा के चुनाव हो रहे हो या फिर विधानसभा के चुनाव, जनप्रतिनिधियों ने इस रेलवे क्रॉसिंग पर पुल बनवा देने का वायदा किया था। पर इन सबके बावजूद सभी चुनाव जीतने के बाद लगभग अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं, किसी ने एक बार भी न तो इसका प्रस्ताव तक प्रदेश सरकार को भेजा और न केन्द्र सरकार से आग्रह किया। इसके लिए न तो विभागीय स्तर पर अबतक कोई कार्य शुरू हो सकी है और न बड़े जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ठोस पहल ही की गई है। जिस कारण प्रत्येक दिन ठाकुरगंज की एक बडी आबादी जाम की समस्या से जूझती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *