Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज बाबा तिलका मांझी फुटबॉल ट्रॉफी पर मारुती टी स्टेट ने जमाया अपना कब्जा, मुख्य अतिथि के रुप में पुर्व उपमुख्यमंत्री ने विजेता टीम को प्रदान किया ट्रॉफी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट के खेल मैदान में चल रहे छठा 15 दिवसीय बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किए गया। फाइनल मैच मारुति टी स्टेट फुटबॉल क्लब (दार्जिलिंग) बनाम तरामलहा स्पोर्टिंग क्लब भद्रपुर (नेपाल) के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मारुति टी स्टेट फुटबॉल क्लब (दार्जिलिंग) ने तरामलहा स्पोर्टिंग क्लब भद्रपुर (नेपाल) को 4-3 से पराजित कर बाबा तिलका मांझी फुटबॉल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। विजेता टीम को फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रुप में शामिल पुर्व उपमुख्य मंत्री तार किशोर प्रसाद एवं उपविजेता टीम को पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने ट्रॉफी प्रदान किया।

वहीं फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व उपमुख्य मंत्री तारकेश्वर प्रसाद, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, बेसर बाटी मुखिया अनुपमा ठाकुर, भातगांव मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, पथरिया के मुखिया अजय सिंह, नागराज नखत, शेखर चंद अग्रवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, बिनय गुप्ता आदि ने बिरसा मुंडा के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर मैच का शुभारंभ किया गया। मैच प्रारंभ होने से पूर्व खेल मैदान में आदिवासी समुदाय के द्वारा आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप नृत्य टीम को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व विधायक विजय खेमका ने भी आदिवासी नृत्य का भरपूर आनंद लिया और आदिवासी ढोल बजा कर आदिवासी समाज का अभिवादन भी किया। वही मैच में रेफरी की भूमिका फीफा पैनल के लक्ष्मण हेंब्रम और परिमल हेंब्रम ने निभाई, जबकि लाइंस मैन में सनातन सोरेन व रवि दास टुडू ने निभाई। टूर्नामेंट को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष जगदीश धानुका, वनवासी कल्याण आश्रम के हित रक्षा प्रमुख अजय सिंह, संयोजक सुनील कुमार सहनी, पप्पू तिवारी, उमेश ठाकुर, शिवशंकर महतो, सह संयोजक चंदन कुमार,राजेश किस्कू, मुकेश हेंब्रम, बिनोद मरांडी, मोहन मुर्मू, संतोष हांसदा आदि स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *