सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को संध्या अलुआबाड़ी-सिलिगुड़ी रेलखंड अंतर्गत ठाकुरगंज स्टेशन के हैदर नगर के समीप रेलवे ट्रैक पर दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस अधीनस्थ अधिकारी उमेश प्रसाद संग आरपीएफ व जीआरपी की टीम भी पहुंची। काफी छानबीन व पूछताछ के बाद भी देर संध्या समय तक युवक की पहचान नही हो पाई है। अधीनस्थ पुलिस अधिकारी उमेश प्रसाद ने बताया कि शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम हेतू जिला भेजा जाएगा। घटनास्थल से प्रतीत होता है किशनगंज से सिलीगुड़ी जाने वाली दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के झटका लगने के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस विभिन्न बिन्दुओ पर जांच संग मृतक युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।