सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के नेतृत्व में नगर के सभी पार्षदों के साथ नगर पंचायत प्रशासन एवं ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग सहित महत्वपूर्ण चौक चौराहों में अवैध रूप अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान उक्त स्थानों के फुटपाथ में लगे दुकानों को बल पूर्वक हटाया गया।
सर्वप्रथम आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के सामने पार्किग स्थल, बस पड़ाव, अस्पताल चौक पर फल बेच रहे दुकानदारों को फल मंडी भेजा गया। फल मंडी छोड़ अन्य स्थान पर दुकानदारी करने पर जुर्माना के साथ आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई। उसके बाद अस्पताल चौक, बस पड़ाव, डीडीसी मार्केट, केटीटीजी मार्ग पर अतिक्रमण कर अस्थायी दुकान लगाने वालों को हटाया गया। उसके बाद महावीर स्थान चौक के आसपास भी कार्रवाई की गई।
इस दौरान मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। सड़क किनारे अस्थायी रूप से बल्ला लगाकर दुकान चलाने वाले पर आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन सरकारी दुकानदारों द्वारा दुकान से आगे बढ़ाकर बिक्री के सामानों को लगाया जा रहा है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कें अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा, तब तक जाम व ट्रैफिक की समस्या समाप्त नहीं होगी।
इस मौके पर प्रशिक्षु दरोगा कुंदन कुमार, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, सजन कुमार, देवाशीष विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, खालिक अंसारी, मंयक शांडिल्य व नप प्रशासन के कृष्णा पासवान, संजय पंडित समेत अन्य नपं कर्मी मौजूद रहे।