Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में आस्था के साथ उत्साहपूर्वक माहौल में मां की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

शारदीय नवरात्र व दुर्गापूजा की समाप्ति के बाद विजयदशमी को मां दुर्गा के भक्तों ने माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी आस्था व उत्साह पूर्वक के साथ किया। विसर्जन करने से पहले विधिवत रूप से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर नगर ठाकुरगंज में आयोजित नौ दुर्गापूजा मंदिरों व पंडालों के सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को विजयादशमी पर ही विसर्जित कर अंतिम विदाई दी गई। प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में प्रशासन की ओर से विजयदशमी के दिन ही प्रतिमा विसर्जन के आदेश दिए जाने की वजह से शहर के सभी माता मंदिरों व पूजा पंडालों की प्रतिमा का विसर्जन दशमी को ही कर दिया गया। सर्वप्रथम मिलन संघ, मल्लाहपट्टी की प्रतिमा शाम छः बजे सागढाला पोखर में तथा उसके बाद साढ़े छह बजे लाहिड़ी पूजा मंडप की प्रतिमा भातढाला पोखर में मां की प्रतिमाएं विसर्जित की गई।  रेलवे ट्रैफिक, स्वामी विवेकानंद क्लब, रेलवे इंजीनियरिंग एवं मिलन संघ कचहरीपाड़ा सागडाला पोखर में तथा शिवशक्ति पूजा समिति, बाजार पूजा समिति तथा विप्लबी क्लब की प्रतिमाएं खरना गांव के समीप महानंदा नदी में विसर्जित की गई। प्रशासन द्वारा विसर्जन जुलूस में डीजे में प्रतिबंध लगाए जाने के कारण कुछ पूजा समिति ने पारंपरिक ढ़ोल गाजे-बाजे के साथ मां का विसर्जन किया जबकि कई समितियों ने सादगी के साथ विसर्जन जुलूस निकाला। विसर्जन जुलूस के दौरान मां दुर्गा को विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारा लगाये। कुछ भक्तजन भजन कीर्तन करते हुए विसर्जन में शामिल थे। इसके पूर्व जिधर से भी विसर्जन जुलूस निकला उधर मां का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़़ लगी रही। भक्तगण ढोल के धुन पर नाचते-थिरकते और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते चल रहे थे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान व ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन प्रतिमा विसर्जन यात्रा में विशेष नजर बनाए हुए था। बीडीओ सुमित कुमार व सीओ ओमप्रकाश भगत भी प्रखंड व अंचल क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते नजर आए। प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में समुचित संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में भी पुलिस के जवान साथ-साथ चल रहे थे। साथ ही विसर्जन जुलूस यात्रा को लेकर शहर में जगह-जगह पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *