सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड क्षेत्र के चुरली पंचायत के वार्ड नंबर 14 में बालेश्वर फार्म के समीप सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से एक परिवार का घर जलकर राख हो गया। उक्त अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग पीड़ित के घर के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर के शार्ट सर्किट के कारण से हुई बताई गई। अगलगी की घटना के दौरान पीड़ित परिवार अपने पत्नी के ईलाज के कारण घर से बाहर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात अचानक घर में आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने पूरे घर को जला दिया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग की चपेट में आने से अन्य घरों को बचाया गया, आग लगने से घर में रखा पलँग, बक्सा, कपड़ा, साइकिल, अनाज सहित अन्य समान पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि अग्निपीड़ित पत्थल महतो पिता तुलसी महतो पेशे से चालक हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। आग लगने के समय पीड़ित परिवार घर बन्द कर अपने पत्नी के ईलाज के लिए घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान सोमवार को देर रात उसके घर में आग लगने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दिये जाने वाले उचित मुआवजा की मांग की है। वही इस संबंध में अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मौखिक रूप से दी गई है। संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी से अगलगी की घटना की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। जांचोपरांत पीड़ित परिवार को मुआवजा हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।