सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के ब्लॉक रोड चकबंदी ऑफिस के सामने बंधन बैंक से 97 हजार रुपये निकालकर जा रही महिला से बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। घटना संध्या करीब 5 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज के थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह सहित पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता उर्मिला देवी का बयान लिया। जिसमें पीड़िता ने थानाध्यक्ष के समक्ष यह बयान दिया कि वह अपने पति परेश सिंह के साथ अपने घर चुरली पंचायत के भैसलोटी गांव के तीन चार महिलाओं के साथ ग्रुप लोन लेने के लिए नगर के वार्ड नं दो फाराबाड़ी स्थित बंधन बैंक पहुंची। करीब साढ़े चार बजे उन्हें लोन की राशि एक लाख रुपए में से 97 हजार रुपए नगद दिए गए। राशि मिलते ही उनके पति कुछ जरूरी काम के लिए बाजार निकल गए और उर्मिला देवी गांव की महिलाओं के साथ टोटो में सवार घर के लिए रवाना हो गईं। इसी बीच जैसे ही सब लोग ब्लॉक रोड में स्थित पुराना चकबंदी ऑफिस के पास पहुंचे वैसे ही बाईक पर सवार दो झपटमार अपराधियों ने पॉलिथीन बैग में रखे बैंक लोन की कुल राशि 97 हजार छीनकर फरार हो गए। उर्मिला देवी का कहना है की उन्होंने अपने पैसे रखे थैली को कसकर पकड़ रखा था, पर चलती टोटो से उन्हें नीचे गिरा कर बदमाश पैसे वाला बैग छीन कर भाग गया। वहीं सड़क पर गिरने के कारण पीड़ित महिला को कई जगहों पर चोटें भी आईं। इस क्रम में पीड़ित महिला के साथ आए अन्य महिलाओं ने बताया कि इन अपराधियों को बैंक के इर्द-गिर्द काफी समय तक मंडारते हुए देखा गया था और वह अपराधी बैंक से ही रेकी कर रहा था।
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि पीड़िता का बयान लिया गया है। बयान के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस दौरान उन्होंने बंधन बैंक के मैनेजर को चेताया कि नियमानुसार संध्या 4 बजे तक ही बैंक का संचालन किया जाए। अगर कोई व्यक्ति 50 हजार से ज्यादा रुपए की निकासी करते हैं तो पुलिस उसे उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।