Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित, देशभक्ति गीतों पर उमड़ी दर्शकों की भीड़।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर स्थित गांधी मैदान, ठाकुरगंज में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्धघाटन पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम, बीडीओ सुमित कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, पुर्व पार्षद देवकी अग्रवाल, सीओ ओमप्रकाश भगत आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सरकारी व निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में नगर के आर के मेमोरियल पब्लिक स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, शिशु विद्या निकेतन, सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, निगम शिशु तीर्थ, चिल्ड्रेन एकेडमी पोठिया, रिंकी डांस एकेडमी आदि अन्य संस्थानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतिभागी संस्थानों के द्वारा देशभक्ति गीत के धुन में मनमोहक झांकियां एवं नृत्य की प्रस्तुति कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई। इस सामारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया और कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों के बीच पुरूस्कार वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया साबिर आलम ने मौजुद दर्शकों को संबोधित किया।

इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सह बंदरझुला के मुखिया एकरामुल हक, उपप्रमुख आरफीन हुसैन, सिकंदर पटेल, सईदुर्रहमान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में टीसीसी के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, व्यवस्था प्रमुख सालिम अहमद, मीर महफूज आलम, अमित सिन्हा, एहतेशाम अख्तर, शरसार आलम, सरोश आलम, वसी अहमद, मो सैय्यद उर्फ सोनू, मंच संचालक मो जहांगीर आलम, सुधीर महाराज व जयदीप बनर्जी, सुशांतो साहा, अमरजीत चौधरी, रोहित चौधरी आदि ने उक्त कार्यक्रम की महत्ती भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *