बुधवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की वाह्य सीमा चौकी तवलभिट्टा के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 109 से 04 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) 21 मवेशी (भैंस) लदे एक ट्रक को जब्त किया। कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के निर्देशन के आधार पर लगाये गये नाका के दौरान मवेशी तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए उक्त कार्रवाई की गई थी। इन मवेशियों को किशनगंज से पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। वाह्य सीमा चौकी तवलभिट्टा में तैनात सहायक उप निरीक्षक दीपेन्द्र नाथ बर्मन के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने नाका के दौरान देखा कि ट्रक संख्या डब्लू बी 59 ए 6386 किशनगंज से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था जिसको नाका पॉइंट पर रोके जाने पर चालक ने ट्रक की गति और बढ़ा दी, जवानों द्वारा ट्रक का पीछा किया गया और नाके से तकरीवन 200 मीटर दूरी पर तस्कर मवेशी (भैंस) से लदे ट्रक को वहीँ छोड़ कर भागने में कामयाब रहा तथा जवानों द्वारा 21 मवेशी (भैंस) एवं ट्रक जब्त किया गया। जब्त किए गए सभी मवेशी (भैंस) एवं ट्रक को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ पुलिस स्टेशन ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की वाह्य सीमा चौकी तवलभिट्टा के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 109 से 04 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) 21 मवेशी (भैंस) लदे एक ट्रक को जब्त किया। कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के निर्देशन के आधार पर लगाये गये नाका के दौरान मवेशी तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए उक्त कार्रवाई की गई थी। इन मवेशियों को किशनगंज से पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। वाह्य सीमा चौकी तवलभिट्टा में तैनात सहायक उप निरीक्षक दीपेन्द्र नाथ बर्मन के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने नाका के दौरान देखा कि ट्रक संख्या डब्लू बी 59 ए 6386 किशनगंज से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था जिसको नाका पॉइंट पर रोके जाने पर चालक ने ट्रक की गति और बढ़ा दी, जवानों द्वारा ट्रक का पीछा किया गया और नाके से तकरीवन 200 मीटर दूरी पर तस्कर मवेशी (भैंस) से लदे ट्रक को वहीँ छोड़ कर भागने में कामयाब रहा तथा जवानों द्वारा 21 मवेशी (भैंस) एवं ट्रक जब्त किया गया। जब्त किए गए सभी मवेशी (भैंस) एवं ट्रक को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ पुलिस स्टेशन ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
Leave a Reply