सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
प्रखंड ठाकुरगंज में गरीब परिवारों के हित के लिए राज्य सरकार के द्वारा संचालित कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में तेजी देखी जा रही हैं। प्रखंड प्रशासन द्वारा सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए पंचायतों से कबीर अंत्येष्टि योजना से संबंधित पात्र लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। उसके बाद प्राप्त आवेदनों को आरटीपीएस काउंटर में आनलाईन इंट्री कर पंचायतों को राशि आबंटित कराने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि डीएम किशनगंज के निर्देशानुसार प्रखंड में लंबित कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के पात्र लाभार्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव के बाद अब तक 86 आवेदन पंचायत से प्राप्त हुए हैं जिसे आनलाईन की प्रक्रिया के तहत विभागीय पोर्टल पर इंट्री भी कर दिया गया है। मृत्यु के समय ये राशि किसी संबंधी या रिश्तेदार को दी जाती हैं जिससे गरीब परिवारों को अपने स्वजन की अंत्येष्टि करने में इस राशि से मदद हो सके।
उन्होंने बताया कि परिवार में यदि किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो कभी-कभी अंत्येष्टि यानी दाह संस्कार करने के लिए गरीब परिवारों के पास पैसे नहीं होते हैं जिस कारण उन्हें उस समय अन्य लोगों से पैसे लेने पड़ते है। सरकार द्वारा इन्ही समस्याओं को देखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत बीपीएल परिवारों को तीन हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है। इस सहायता राशि से वह मृतक व्यक्ति का बिना किसी आर्थिक समस्या के दाह संस्कार कर सकते है।
उन्होंने बताया कि अगर समय पर राशि खत्म होने, कागजात के अभाव में या अन्य कारणों से लाभुक इसे नहीं ले पाते हैं तो वे मुखिया अथवा पंचायत सचिव या खुद से आवेदन भर कर इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र व बीपीएल कार्ड समेत कागजी प्रक्रिया पूरी कर ऑनलाइन इंट्री करनी होती है। इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो बीपीएल परिवार से हैं। इसके अंतर्गत यदि किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाती है चाहे वो किसी भी उम्र का क्यों न हो बिहार सरकार द्वारा मृतक की अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रूपये सहायता के रूप में दिए जाते हैं।