• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में करोड़ों की योजनाओं का सांसद व विधायक ने किया संयुक्त रूप से किया शिलान्यास।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के अलग- अलग हिस्सों में करोड़ों की लागत से बनने वाले योजनाओं का किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद व राजद विधायक सऊद आलम ने संयुक्त रूप से गणमान्य लोगों की उपस्थिति में समारोह आयोजित कर शिलान्यास किया। वहीं पीएमजीएसवाई योजना फेज 3 अंतर्गत खारुदह, ननकार, घस्सीकुरा से लेकर मलानी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं ठाकुरगंज नगर के बीएडीपी योजना अंतर्गत ठाकुरगंज शहर के पुराना डाक बंगला परिसर में 2 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस मौके पर सांसद डॉ मो जावेद ने कहा कि दशकों से चली आ रही इंडोर स्टेडियम की मांग अब पूरी हुई है। कार्यक्रम में पूर्व उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियाें को किसी भी प्रकार की खेल सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। खिलाड़ियों को उनके खेल के लिए उचित मंच व संसाधन मिले इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल,मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास, कांग्रेसी नेता रमेश जैन, सलीमउद्दीन, मो हकीमुद्दीन, मो सालीम, महफूज आलम, कैशर आलम, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, सजन कुमार व देवाशीष विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार साह, मयंक शांडिल्य, मनोज चौधरी व दीपक गणेश, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव के अलावे दर्जनों कांग्रेसी व राजद नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *