Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में क्रिसमस की तैयारियां पूरी, रविवार को धूमधाम से मनेगा प्रभु यीशु मसीह का जन्म।

सारस न्यूज, किशनगंज।

यीशू के जन्मदिन को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड के सभी गिरजाघर जगमगाती रोशनी से सज गए है और लोगों की प्रार्थना के लिए तैयार हैं। त्योहार के मद्देनजर गिरिजाघर को रंगाई पुताई के बाद बिजली की आकर्षक सजावट कर सजाया गया है।

हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस डे के लिए शहर के दोनों चर्च- वार्ड नं दो, फाराबाड़ी में स्थित बेथेल फ्री विल बेपटिस्ट चर्च एवं वार्ड नं तीन, चेंगमारी में स्थित सेंट एंथोनी रोमन कैथोलिक चर्च सहित प्रखंड ठाकुरगंज के करीब दर्जनभर चर्च पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। सभी रंग बिरंगी लाइट की वजह से चर्च एवं इसके आसपास का क्षेत्र काफी खूबसूरत लग रहा है एवं ईसाई समुदाय के लोगों में प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। क्रिसमस डे को लेकर संत फ्रांसिस स्कूल के बच्चे सेंटा क्लाज बन रहे हैं, उन्हें बड़े दिन पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए ईसाई समुदाय द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यही नहीं शनिवार की शाम को बेथेल फ्री विल बेपटिस्ट चर्च में प्रार्थना के साथ-साथ ड्रामा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां भी गिरिजाघर में भव्य सजावट कर आकर्षक रूप प्रदान किया गया है। प्रखंड में पर्व के प्रति ईसाई समुदाय में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। बेथेल फ्री विल बेपटिस्ट चर्च के रेवरेंट जगत दास ने बताया कि गिरिजाघर में 25 दिसंबर को सुबह प्रार्थना होगी। इसके बाद बाइबिल का पाठ किया जाएगा और दोपहर तक धार्मिक कार्यक्रम चलते रहेंगे। उन्होंने बताया कि ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस से एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर से ही क्रिसमस का पर्व मनाते हैं। 24 दिसंबर की आधी रात को लोग चर्च जाते हैं और यहां विशेष तौर पर पूजा यानी प्रार्थना की जाती है। ईसाई धर्म के लोग अपने प्रभु ईसा मसीह को याद करते हैं । फिर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते हैं और तोहफे बांटते हैं। क्रिसमस पर्व को लेकर ऐसी मान्यता है कि लोगों को पाप से मुक्त कराने और रोकने के लिए ईश्वर ने अपने बेटे को भेजा था और ईसा मसीह ने लोगों को पाप से मुक्त कराने से संघर्ष में स्वयं के प्राण त्याग दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *