Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में गणना कार्य को ले बीडीओ ने पर्यवेक्षकीय क्षेत्रों का किया दौरा, त्रुटिरहित कार्य करने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड ठाकुरगंज में भी बिहार जाति आधारित गणना कार्य प्रथम चरण अंतर्गत मकानों का सूचीकरण कार्य गत 07 जनवरी से प्रारंभ है। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है। जाति आधारित गणना के प्रथम चरण हेतु प्रखंड ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड चार्ज गणना अधिकारी सुमित कुमार ने प्रखंडाधीन 100 पर्यवेक्षकीय क्षेत्रों में बंटे गणना खंड और उप खंडों में नियुक्त 598 प्रगणकों द्वारा मकानों का सूचीकरण और उन सभी के दीवारों पर नम्बरीकरण कार्य का अनुश्रवण किया जा रहा है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश को खत्म करने हेतु बीडीओ सुमित कुमार अपनी पैनी नजरें बनाए हुए हैं। हालांकि बीडीओ सुमित कुमार ने सोमवार को विभिन्न पर्यवेक्षकीय क्षेत्रों भ्रमण के दौरान पाया कि प्रगणकों द्वारा मकान नंबरीकरण को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई हैं, जिससे जाति आधारित गणना कार्य के द्वितीय चरण कार्य को प्रभावित कर सकता हैं। इसको लेकर बीडीओ सुमित कुमार ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी पर्यवेक्षकों अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों का प्रति कार्यदिवस अनिवार्य रूप से गहन अनुश्रवण करने का निर्देश निर्गत किया है ताकि मकान नंबरीकरण त्रुटिरहित सुनिश्चत हो सके।
वहीं बीडीओ सुमित कुमार द्वारा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के माध्यम से लगातार विभिन्न गणना खंड और उप खण्डों में अवस्थित मकानों का लगातार दौरा किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार के दोपहर में कनकपुर और सखुआडाली के कई पर्यवेक्षकीय क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान जहांगीर आलम, चन्दर केवट आदि पर्यवेक्षकों के उपस्थिति में उन सभी के अधीनस्थ प्रगणकों के मकान सूचीकरण पंजी, नजरी-नक्शा और भवनों एवं मकानों का नम्बरीकरण की वास्तविक स्थिति की जानकारी कई घरों में पहुंचकर बीडीओ द्वारा लिया गया।

इस मौके पर प्रखंड गणना चार्ज अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के मकान सूचीकरण और भवनों एवं मकानो के नम्बरीकरण के आधार पर ही द्वितीय चरण का कार्य आरम्भ होना है जो इसी वर्ष 1 अप्रैल में होना निर्धारित है। प्रथम चरण के कार्य को त्रुटिरहित संपन्न कराने हेतु प्रखंडाधीन पदस्थापित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को गहन अनुश्रवण सुनिश्चित करने हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सहायक चार्ज अधिकारी पद पर प्रतिनियुक्त अंचल अधिकारी ठाकुरगंज के जिम्मे भी विविध कार्य आवंटित हैं जिसका निर्वहन उनके द्वारा भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *