सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नं दो के फाराबाड़ी मोहल्ले में तीन दिवसीय ग्राम काली वार्षिक पूजनोत्सव के पावन अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंहा, अनिल महाराज, संजय झा, प्रदीप मंडल, संजय दास आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। वहीं यह भव्य कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरु होकर फाराबाड़ी, भीमवालिश चौक, रजिस्ट्री ऑफिस रोड, फौदारबस्ती, रेलवे कॉलोनी, जुबली चौक होते हुए करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय कर भातढाला पोखर पहुंचे और कलश में पवित्र जल भरा। भातढाला पोखर से जल भरकर कलश को वापस फाराबाड़ी स्थित ग्राम काली माता मंदिर स्थल पर रखा गया।
भव्य कलश यात्रा के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ग्राम माता काली की पूजा अर्चना की गई और इसके उपरांत 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित हरिनाम संकीर्तन से पूरा नगरीय क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील रहा।
ग्राम काली माता वार्षिक पूजनोत्सव 2023 के आयोजन समिति के अध्यक्ष रामगोपाल मंडल ने बताया कि तीन दिवसीय श्री श्री ग्राम काली पूजा वार्षिक महोत्सव 2023 एवं हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम के तहत शनिवार को ग्राम काली माता की पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई। इसके उपरांत रविवार को कलश यात्रा निकालकर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। कलश यात्रा के उपरांत 24 घंटे के नाम संकीर्तन का शुभारंभ करने के साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय झा, प्रदीप मंडल, संजय दास, नंदू पटेल, प्रदीप गणेश, अशोक मंडल, परेश गणेश, बिपलब गणेश, दिनेश गणेश, ऋषिकेश झा, नीतीश झा, बप्पी चक्रवर्ती, जय चक्रवर्ती, सुमन चक्रवर्ती, रोहन मंडल, संजय मंडल, राहुल झा, दीपक झा, बैजू झा, निर्मल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।