सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के प्रांगण में स्थित श्री श्री 108 श्री संकट मोचन मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन समारोह का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन का रविवार को भगवान राधे कृष्ण की मूर्ति विसर्जन के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान का समापन हो गया।
पुरोहित आरती नाथ झा के द्वारा धार्मिक विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना एवं यज्ञ कर चार दिवसीय श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह संपन्न किया गया। लगातार चार दिनों तक हरिनाम संकीर्तन में अलग-अलग दूर-दराज के गांव से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित हुए और पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर आयोजन कमेटी के अजय कुमार सिंह ने बताया कि समारोह का आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से तकरीबन 25 वर्षों से किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से आए रास लीला पार्टी के द्वारा रास लीला का चित्रण व मंचन सहित राम लीला पाठ भी प्रस्तुत किया गया। वहीं अलग-अलग स्थानों से पहुंचे हरिनाम कीर्तन मंडलियों के द्वारा कीर्तन व हरि नारायण भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। वहीं संकिर्तन समापन के दौरान दर्शन, माथा टेकने एवं पूजा अर्चना करने भक्तजन पहुंचे। समारोह के दौरान पूरा नगर क्षेत्र हरे राम हरे कृष्ण की जयघोष से गुंजायमान रहा। मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान राधाकृष्ण के प्रतिमा की सैकड़ों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और हरिनाम संकीर्तन समाप्ति के बाद महानंदा नदी में मूर्ति का विसर्जन किया। धार्मिक अनुष्ठान के सफल संचालन में समिति के अध्यक्ष बिमल घोष, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद साह, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सदस्य जग लाल साह, घनश्याम गाड़ोदिया, वार्ड पार्षद सजन कुमार, निर्मल गुप्ता, मनोज चौधरी, सुरेंद्र महतो, दीनानाथ पाण्डेय, अरविंद कुमार, शिवशंकर महतो, विजय बर्मन सहित कई रेलकर्मी भी सक्रिय दिखे।