• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में जाति आधारित गणना कार्य में प्रतिनियुक्त प्रयवेक्षकों के बीच प्रपत्र और किट का किया गया वितरण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को प्रातः 7 बजे से ही ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र भवन से प्रखंड के वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर शिव शंकर पासवान एवं चार्ज अफसर – सह – बीडीओ सुमित कुमार ने प्रभारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में ठाकुरगंज प्रखंड में जाति आधारित गणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी 100 पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) को बुलाकर जातीय गणना से संबधित प्रपत्र और किट का वितरण किया।

इस दौरान प्रखंड के वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर शिव शंकर पासवान ने सभी पर्यवेक्षकों को निदेशित किया कि बुधवार तक प्रखंड में जाति आधारित गणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त 598 प्रगणकों को जातीय गणना से संबधित प्रपत्र और किट हस्तगत करा दें ताकि अतिशीघ्र न्यूनतम समयावधि में जाति आधारित गणना कार्य पूर्ण हो सके। डीसीएलआर शिव शंकर पासवान ने सभी प्रगणकों से गणना कार्य को ससमय पूरा करने तथा क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का निपटारा करने के लिए पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रगणकों के साथ मिलकर समन्वय स्थापित कर अपने सूझबूझ और सरकारी दिशा निर्देशों का अनुपालन संबंधित एप पर सभी आंकड़ों को प्रविष्ट करें। वहीं बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का लगभग 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर सभी प्रगणकों को शेष निर्धारित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी प्रभारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवम पर्यवेक्षकों को जाति आधारित गणना संबंधी कार्यों की नियमित समीक्षा व मॉनिटरिंग करने का निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के प्रगणक से शीघ्र ही शेष बचे कार्यों को पूर्ण कराएं। वहीं इस मौके पर प्रभारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभिराम सिंह, अंजय कुमार व शशिबाला, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा, प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमरेश अंशुमन, प्रखंड समन्वयक (स्वच्छता) हिमांशु कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार आदि सहित जातीय गणना से संबधित प्रपत्र और किट लेने पहुंचे सभी पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *