• Wed. Dec 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में डीलरों के कई समस्याओं के निदान को ले फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने लिखा पत्र।

सारस न्यूज, किशनगंज।

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला इकाई किशनगंज ने ठाकुरगंज प्रखंड के डीलरों के कई समस्याओं के निदान कराने को ले अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है। इस संबंध में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला इकाई किशनगंज के जिला महामंत्री सह प्रदेश संगठन मंत्री सलीमुद्दीन ने कहा कि ठाकुरगंज डिलरों के पुराने स्टॉक को ठीक करने, इंडियन बैंक में जमा अतिरिक्त राशि का निकासी करने, मार्जिन मनी एवं उसना चावल उपलब्ध कराने के सम्बंध में एसडीओ सहित डीएसओ एवं डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।

उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज प्रखण्ड के दर्जनों डीलर का पॉश मशीन में अतिरिक्त खाद्यान विभाग द्वारा बढ़ा दिया गया है। नवंबर 2020 में ठाकुरगंज गोडाउन रास्ता खस्ताहाल होने के कारण दर्जनों विक्रेताओं को अतिरिक्त खाधान्न निर्गत नहीं किया गया। पूर्व में मशीन में विभाग द्वारा आवंटन चढ़ाया जाता था। एक बार विभाग द्वारा मशीन से अतिरिक्त आवंटन हटा दिया गया, पुनः दो माह बाद फिर से स्टॉक में चढ़ा दिया गया। जिस कारण विक्रेताओं का स्टॉक मिलान नहीं हो पाता है, जाँच में जब कोई पदाधिकारी आते है तो मशीन के हिसाब से स्टॉक का मिलान करते है। जो खाद्यान्न हमें मिला नहीं तो हमलोगों का स्टॉक मिलान कैसे ठीक होगा। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को लिखित आवेदन दी गई है पर पुराने स्टॉक में अतिरिक्त आवंटन को मशीन से नहीं हटाया गया है, इसे हटाया जाए।

उन्होंने बताया कि इण्डियन बैंक में विक्रेताओं को अग्रिम राशि (अवशेष) के रूप में जमा है। अब आईसीआईसी बैंक खाता चल रहा है। अग्रिम राशि का समायोजन के लिए पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका हैं, परंतु इसका भी कोई समाधान नहीं हो पाया। बकाया मार्जिन मनी का भुगतान विक्रेताओं को एकमुश्त कराई जाय। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिला में ठाकुरगंज एवं छतरगाछ मिल से उसना चावल का उत्पादन होने के बावजूद किशनगंज के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को उसना चावल एसएफसी किशनगंज से नहीं दिया जाता है। जबकि जिला में उत्पादित उसना चावल अन्यत्र सप्लाई की जाती है जो कि जिले के उपभोक्ताओं के साथ नाइंसाफी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन डीलर एवं उपभोक्ताओं के हितार्थ उक्त समस्याओं का समाधान कराए तो ही हम सबों को नुकसान नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *