Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का हुआ शुभारंभ, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत नेताजी सुभाष मार्केट में स्टूडेंट यूथ क्लब द्वारा भगवान गणेश महोत्सव पूजन का शुभारंभ किया गया। भगवान गणेश चतुर्थी पूजन तीन दिनो तक चलेगा। 19 से 21 सितंबर तक गणेश महोत्सव का आयोजन होगा। वहीं गणेश चतुर्थी के पहले दिन पुरोहित सुनील मिश्रा ने विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा करने के तत्पश्चात पूजन प्रारम्भ किया। पूजन में पुरोहित के साथ क्लब अध्यक्ष सुमित राज यादव ने यजमान के रूप में पूजन किया। वहीं गणेश चतुर्थी महोत्सव को ले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। द्वितीय दिन पूजन स्थल में प्रातः 11 से 3 बजे तक सिल्लीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। इसके उपरांत बंगाल कानकी के प्रसिद्ध गायक सुधीर सिंह द्वारा संध्या में भजन कार्यक्रम किए जायेंगे। तृतीय दिन विसर्जन पूजा, महाप्रसाद वितरण व विसर्जन शोभायात्रा यात्रा होगी। श्रद्धालुओं ने आकर्षक रूप से साज सज्जा कर पंडाल का निर्माण किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के बिजली प्र सिंह, देवकी अग्रवाल, अमित  सिन्हा, संयोजक अतुल सिंह, मिथलेश झा, अमित सुल्तानिया, प्रह्लाद झा, अभिषेक पोद्दार के अलावा कमिटी के अन्य सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *