सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज में दिनदहाड़े घर में घुस कर लुट -पाट करने के संबंध में, सुभदीप कुमार दास डाक बंगला रोड, तकरीबन दिन के 01:00 P.M. दो व्यक्ति मोटर साइकिल से मेरे घर पर आकर रुके और बाहर का दरवाजा खोलकर अंदर मुख्य दरवाजे के पास आ गये और आवाज देने लगे बर्तन साफ करायेंगे, इतने में मेरी पत्नी मधुरिका कुमारी सिन्हा घर से निकली और कहा कि कोई बर्तन साफ नहीं कराना है बोलकर अंदर किचन में चली गई। जैसे वह मुड़कर देखी तो दोनों लुटेरे उसके पीछे – पीछे आकर किचन में खड़े थे उसमें से एक ने अपने बैग से घुरा निकालकर कहा कि बिना हल्ला किये अपने कान में पहने हुए सोने की बाली खोलकर हमलोगों को दो और घर में जो भी सोने के सामान है जल्दी निकालकर दो नहीं तो जान से मार देंगे।
चूँकि उस वक्त मेरी पत्नी और मेरा 3 साल का बेटा अकेले घर पर था। मेरी पत्नी ने कान की बाली खोलते हुए कहा कि मेरे पति बंगाल गए है अभी आने वाले ही होंगे। इतना सुनकर वे लोग फटाफट कान की बाली लेकर घर से भाग गए। व्यक्तियों की सीसीटीवी फुटेज सामने वाली अपाचे बाइक में सवार दोनों व्यक्ति को देख सकते है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही लुटेरे को पुलिस धरदबोचने में कामयाब होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया है लेकिन लिखित शिकायत अभी तक नहीं की गई है।

