• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में दो लोगों की संदिग्ध हालात में शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार की देर रात ठाकुरगंज थाना व प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिरनगच्छ पंचायत अंतर्गत माटीखुरा गांव में दो लोगों का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इस बात की सूचना ठाकुरगंज थाने को अहले सुबह लगभग चार बजे ग्रामीणों द्वारा दिया गया।

माटीखुरा गांव के ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात लगभग एक बजे जिरनगच्छ पंचायत के माटीखुरा गांव में 5 से 6 की संख्या में चोर चोरी की नियत से गांव में घुसे थे। लेकिन ग्रामीणों के जगे रहने के कारण उनके द्वारा हल्ला- गुल्ला कर चोरों को खदेड़ दिया गया और चोर वहां से भाग गए थे। पर सोमवार की सुबह वहां के स्थानीय ग्रामीण जोसेफ मुर्मू जब शौचालय के लिए घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि गांव के समीप दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ है। इस बात की सूचना तत्काल उन्होंने ठाकुरगंज थाने को दी। ठाकुरगंज थाना मौके पर पहुंचकर दोनों मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतकों की पहचान मो. जुलू (उम्र 26 वर्ष) पिता मोहम्मद ताहिर उर्फ बकरी खुआ एवं मृतक मो० जलाल (उम्र 46 वर्ष) पिता मनीरूद्दीन दोनों निवासी पंचायत दूधऔंटी के वार्ड नंबर एक के अमलझाड़ी का निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है। उसके बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने एएसआई कुंदन कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार व दल बल के साथ उक्त घटना की जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की। पुछताछ के दौरान सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में बताया कि बीते रात को सभी चोरों को गांव से खदेड़ दिया गया था। पर अहले सुबह गांव से सटे मांझी स्थान के समीप दो का शव मिलना समझ से परे हैं। घटना के तह तक जाने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकता हैं।

इस दौरान ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मृतक मो० जलाल पाठामारी थाना का स्थाई वारंटी था एवं उस पर 98 /2006 पाठामारी थाना में मामला भी दर्ज था। वह पहले से ही अपराधिक प्रवृत्ति का आदमी था। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों के अनुसार 5 से 6 की संख्या में चोर गांव में चोरी की नियत से प्रवेश किए थे। पर ग्रामीणों द्वारा तो उन्हें तत्काल खदेड़ दिया गया था। पर उनके आपसी विवाद में दो लोगों की मौत हुई या ये दोनों लोग वही चोर हैं या इनके मौत के जिम्मेदार कौन है, इसकी पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि अभी पुलिसिया जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। वैज्ञानिक तरीके से भी घटना की जांच की जाएगी। जांच के बाद घटना के बावत दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *