सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित हरगौरी सभागार में शनिवार की संध्या धुमधाम से खाटू श्याम जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या व भंडारे का आयोजन हुआ। श्याम भक्त मंडल, ठाकुरगंज के द्वारा आयोजित खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर खाटू श्याम का भव्य व अद्भुत श्रृंगार किया गया। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध खाटू श्याम धाम से पहली बार बिहार पहुंचे प्रसिद्ध गायक अजहर अली व कटिहार के अभिषेक शर्मा ने आया देखो आज मेरे श्याम का, पतली सी पीताम्बरी में सिया मरेलो रे, कीर्तन की है रात, बंसी बजेगी राधा नाचेगी, चाकर राखले सांवरिया आदि भजनों द्वारा ऐसी सुर की गंगा बहाई कि कार्यक्रम में मौजूद श्याम भक्त रात भर झूमते रहे। स्थानीय गायक माधव धानुका ने भी अपने सुरों से समान बांध दिया। देर रात तक खाटू श्याम के अनुयायी भजनों को सुनते रहे।
वही श्याम भक्त मंडल द्वारा बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया एवं श्याम भक्तों के सहयोग से अखंड ज्योति व बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। खाटू श्याम भक्तों द्वारा रात 12 बजे केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान गायक को पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।बताते चलें कि खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
इस जन्मोत्सव पर पश्चिम बंगाल, नेपाल सहित अन्य स्थानों के भक्त श्याम बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाने पहुंचे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंकित गाड़ोदिया, राम पेरीवाल, दिनू शर्मा, रवि कुमार, गौरव अग्रवाल, माणिक अग्रवाल सहित श्याम भक्त मंडल के सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।