• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में नए आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं लोग।

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड ठाकुरगंज में नए आधार कार्ड बनवाने और पुराने कार्डों में संशोधन करने के लिए क्षेत्र के लोग इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद भी प्रखंड या नगर क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था नहीं की गई है। ठाकुरगंज नगर सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाना व उसमें संशोधन कराना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक प्रतिदिन बड़ी संख्या में आवेदक दर-दर भटकने को विवश हैं।

प्रखंड कार्यालय परिसर, ठाकुरगंज बस पड़ाव के समीप सामुदायिक भवन, यूबीजीबी बैंक आदि स्थानों में आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार के लिए बने केंद्र पिछले कई माह से आधार कार्ड बनना बंद हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सरकारी काम से लेकर बैंक आदि कामों में लोगों को आधार की अनिवार्य आवश्यकता होती है। कई लोगों को आधार कार्ड में हुई त्रुटियों मे सुधार करवाना होता है। लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों से लोग प्रखंड मुख्यालय आते हैं और वापस लौट जाते हैं।

लोगों का आरोप है कि प्रखंड में नए आधार बनवाने या उसके संसोधन हेतु केवल एक ही सेन्टर मौजूद है। नगर स्थित एसबीआई शाखा में सिर्फ एक आधार कार्ड सेंटर को अधिकृत किया गया है जो नाकाफी है। यहां दिनभर में 30- 40 आवेदकों का ही आधार कार्ड से संबंधित कार्य निपट पाता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए महीनों से चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। सरकार ने डाकघरों में भी आधार कार्ड व्यवस्था को लागू करने की घोषणा की है। पर ठाकुरगंज नगर स्थित डाकघर में पांच वर्ष से नीचे बच्चियों का ही नया आधार कार्ड बनता है। आधार कार्ड से जुड़े अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को विभिन्न कार्यों में नए आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन एवं संशोधन कराने में पसीने छूट रहे हैं। जबकि सरकार ने राशन कार्डो व बच्चों के विद्यालयों में नामांकन आदि अन्य सरकारी कार्यों में पारदर्शिता की दृष्टिकोण से आधार नंबर देना अनिवार्य कर रखा है। लेकिन सही समय पर आधार कार्ड नहीं बनने के कारण लोग परेशान हैं। लोग आधार कार्ड में संशोधन और नए आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग नगर व प्रखंड क्षेत्र को छोड़ अन्यत्र जगह जाने को मजबूर हैं। शिकायतों के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने कहा कि हजारों की संख्या में लोगों को अभी भी अपने आधार कार्ड में संशोधन करने और नया आधार कार्ड बनाने की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड से संबंधित सर्विस सेंटर के न होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। एक तरफ जहां सरकार द्वारा सभी गतिविधियों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है, लेकिन आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा केंद्रों की व्यवस्था न के बराबर है। ऐसे में लोग कैसे और कहां जाकर आधार कार्ड से जुड़े कार्य को कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी को लिखित रूप मे संज्ञान में दिया जाएगा ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *