बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत के सुरीभिट्ठा गांव में निर्माणाधीन इंडो- नेपाल बार्डर रोड के अधिग्रहित भूमि पर मुआवजे एवं अतिक्रमण की समस्या को लेकर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी रविवार को उक्त स्थल पर पहुंचे। जहां भूस्वामियों से उन्होंने मुआवजे एवं अतिक्रमण की समस्या को लेकर बातचीत कर मौके पर ही समाधान कर दिया। इसके बाद उक्त स्थल पर सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया। इस दौरान एसडीएम के साथ पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता फरीद अहमद, ठाकुरगंज के अंचला अधिकारी ओमप्रकाश भगत, कनीय अभियंता सुनील कुमार, एजेंसी के रूप में कार्य कर रही जेकेएम इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंचार्ज रवीश कुमार, राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार सहित सुखानी एवं जियापोखर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही। मौके पर एसडीएम ने कहा कि सड़क निर्माण में जिनका मकान अतिक्रमण कर उक्त स्थल पर बनाया गया है, ऐसे किसी भी मकान का कोई मुआवजा प्रावधान के अनुसार देय नहीं है। इसलिए सड़क निर्माण में आमलोग सहयोग करें। जानकारी के अनुसार स्थल पर कार्य करीब दो वर्षों से भी अधिक समय से ही उक्त समस्या के कारण रुका हुआ था। बताया जाता है करीब आधा दर्जन भू स्वामियों ने सड़क निर्माण को लेकर अधिग्रहित जमीन के समीप अपने निर्मित घर के मुआवजा की भी मांग कर रहे थे, साथ ही उक्त स्थल पर बिहार सरकार की जमीन भी कतिपय लोगों ने अतिक्रमित कर रखा था। इसको लेकर काफी दिनों से उक्त स्थल पर सड़क निर्माण का कार्य अवरोधित था। इस मामले को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने उक्त स्थल पर लोगों के समक्ष मुआवजे का तकनीकी एवं कानूनी पक्ष रखा, जिसके बाद मौजूद भू स्वामियों में सहमति बनी। साथ ही स्थल पर अतिक्रमण हटाने का कड़ा निर्देश देते हुए पथ निर्माण एजेंसी को कार्य शुरू करने को कहा। वहीं अंचलाधिकारी को निर्माण कार्य में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने को निर्देशित भी किया।