• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हेतू अल्पसंखयक समुदाय के लोगों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के बाद गुस्साए अल्पसंखयक समुदाय के लोगों द्वारा बीते तीन दिनों से ठाकुरगंज में जुलूस निकालने जाने के मामले में रविवार को विराम लग गया। शहर के पेट्रोलपंप चौक स्थित नूरी मस्जिद के सामने मस्जिद के ईमाम ने भारी संख्या में मौजूद लोगों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीडीओ, सीओ व पुलिस प्रशासन के समक्ष आवेदन को सौंपा। इस दौरान हाथों पर तख्ती लिए लोगों ने नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर मस्जिद के ईमाम शफी अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि देश मे हम सभी हिंदुस्तानी हैं और सभी भाईचारगी के साथ रहते हैं। किसी को भी किसी के धर्म को ठेस पहुंचाने का अधिकार नही है। इस अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके के लोग अमन पसंद है। विवादित बयान देने वालो पर अविलंब मामला दर्ज कर कार्रवाई हो। यही उनकी मांग है। इस मौके पर मौजूद बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि लोगो की लिखित मांग को आगे तक पहुंचाया जाएगा।

बता दें कि विवादित बयान के बाद प्रखंड के लोगो द्वारा बीते तीन दिनों से विशाल जुलूस निकालने की तैयारी चल रही थी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर थी। जगह जगह लगातार गश्ती, चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। एसडीएम व एसडीपीओ 17 जून को थाना में कैम्प कर गए थे। भारी संख्या में पुलिस बलों को जिला मुख्यालय से बुलाया गया था। शनिवार को भी इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ लगातार जगह जगह जाकर स्थिति का जायजा ले रहे थे। रविवार को नूरी मस्जिद से विशाल जुलूस निकालने की तैयारी थी। ठाकुरगंज पुलिस एवं प्रशासन के सार्थक प्रयास ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद उपजे स्थिति पर ठाकुरगंज में निकलने वाला जुलूस का कार्यक्रम टाला गया और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने बैनर, पोस्टर के साथ न्याय के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए नूरी मस्जिद, ठाकुरगंज के समक्ष पुलिस व प्रशासन को आवेदन सौंपा। इस मौके पर बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, नगर के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान , सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद, सुखानी थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद, पौआखाली थानाध्यक्ष मो आरिज एहकाम, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर संजना प्रसाद, पूजा कुमारी, जितलेश कुमार, आनंद कुमार आदि शामिल थे। इसके उपरांत भारी पुलिस बलों के साथ अधिकारियों ने शहर के पेट्रोलपंप चौक से थाना तक फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *