Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में पांच दिवसीय पल्स पोलियो  टीकाकरण अभियान की शुरुआत, 54 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज में पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप पिलाते हुए की। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रखंड में 58 हजार घरों से 54 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित 05 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित पल्स पोलियो  टीकाकरण अभियान को सफल क्रियान्वयन के लिये स्वास्थ्यकर्मियों को घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का निर्देश दिया।

वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक (बीएचएम) वसंत कुमार ने बताया कि प्रखंड में लगभग 54 हजार बच्चों को पोलियों खुराक देने के लिए 57 सुपरवाइजर, 165 हाउस टू हाउस टीम, 10 ट्रांजिट पॉइंट, 10 मोबाइल टीम एवं 10 सब डिपो बनाए गए है। बीएचएम ने बताया कि अभियान के तहत प्रखंड के पहुंच विहीन दूरस्थ क्षेत्रों, झुग्गी-झोपड़ी, मलीनबस्ती, ईट-भट्ठा, अस्थाई बसाहटों आदि क्षेत्रों के बच्चों को दवा पिलाने की भी विभाग द्वारा पुरी तैयारी की गई हैं। इसके अलावे बच्चों को बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन, मेला और हाट-बाजारों आदि स्थानों पर ट्रांजिट दलों के माध्यम से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु टीमकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड में पोलियो के कोई मामले नहीं है। परन्तु आगामी कुछ साल तक बच्चों को पोलियो की दवा नियमित देना जरूरी है ताकि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।

इस मौके पर प्रखंड उत्प्रेरण समन्वयक कौशल कुमार, यूनेस्को के प्रखंड समन्वयक एजाज अहमद अंसारी, सोनू दास, आशा कार्यकर्ता पिंकी झा, प्रह्लाद झा, आंगनबाड़ी सेविका, टीकाकर्मी आदि सहित स्थानीय नागरिक मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *