Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में प्रखंड स्तरीय खरीफ महाभियान को ले कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित ई किसान भवन के सभागार कक्ष में खरीफ महाभियान 2022 का प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश, अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, डॉ कलाम कृषि विश्वविद्यालय के शस्य के वरीय वैज्ञानिक डा. इरैया ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिक डा. इरैया ने कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए वैज्ञानिक विधि से खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा के तरीकों को समझाया। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड में खरीफ की मुख्य फसल धान है। धान की नर्सरी से लेकर रोपाई, कीटनाशकों का उपयोग कर कीट व्याधियों से बचाव, अन्य प्रबंधन सहित कटाई तक से जुड़ी बातों को विस्तार से बताते हुए कहा कि समय के अनुसार नियमित देखभाल से फसल का उत्पादन बढ़ता है और खुशहाली घर आती है। उन्होंने इलाके में धान की खेती उपजाने वाली अन्य फसलों मकई, धान, गेँहू, पाट व सब्जी और फल आदि की खेती में में लगने वाले रोग और उसका उपचार के बारे भी बताया। उन्होंने जैविक खाद पर जोड़ देते हुए रासायनिक उर्वरकों का उपयोग नहीं कर जैविक उर्वरक से फसल की पैदावार एवं मिट्टी की गुणवत्ता में वृद्धि यथा मिट्टी की पोषक तत्वों का भरपूर पूर्ति होने की बात भी कही।
इस कर्मशाला में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने कृषि निदेशालय द्वारा संचालित योजनाएं – मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम, कृषि यांत्रिकरण योजना एवं कस्टम हायरिंग सेंटर, मिट्टी जांच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, पौधा संरक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार ने उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, विशेष फसल योजना सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर बरचौंदी मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र सिंह, पंसस रईस कैंसर, अजमल सानी कृषि समन्वयक सतेंद्र कुमार, कौशल किशोर, जटाधर सिंह, कृषि सलाहकार हेमंत कुमार गणेश, मो असरारुल हक, हरि प्रसाद साह, जुल्फिकार आलम,अशोक यादव, पंकज कर्मकार, रजी अहमद हाशिमी, गुंजन कुमारी सहित  दूर दराज गांव के किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *