Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदस्य सचिव सह बीडीओ सुमित कुमार ने की। उन्होंने बताया कि प्रखंड एवं अंचल स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं उनके अधिकार क्षेत्र का निर्धारण हेतु प्रखंड व अंचल स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया है। बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं के कार्यों के प्रगति समीक्षा की गई। बीडीओ सुमित कुमार ने विभागों को विकास योजना बनाने के लिए दिशा निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों तथा अन्य विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश और आवश्यक सुझाव दिया गया। प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ सुमित कुमार ने अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति एवं टीएचआर के बारे में जानकारी दी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा संचालित कार्य योजनाओं एवं बीज वितरण की संपूर्ण दी। बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला पदाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार बैठक बुलाई गई थी यह बैठक महीना में दो बार होगी जिसमें सभी विभाग के विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सबों के साथ समन्वय स्थापित प्रखंड के विकास में सभी अपने विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच पहुंचाएंगे तथा सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।इस मौके पर प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के प्रेक्षक सह वरीय उपसमाहर्ता सुनीता कुमारी,  सीओ ओमप्रकाश भगत, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल, बीएओ राजेश कुमार, बीपीआरओ अजीत कुमार, बीईओ सुनैना कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार, बीसीओ अंजय कुमार, लेबर इंस्पेक्टर शिव कुमार, पशु चिकित्सक डॉ संजय कुमार, पीओ मनरेगा सुशील कुमार सिद्धू, आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अजीत कुमार, पीएचईडी के सहायक अभियंता, आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार, प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार आदि सहित अन्य अधिकारी व प्रखंड कर्मी मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *