Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में बीडीओ ने जाति आधारित गणना कार्य में प्रतिनियुक्त प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को प्रखंड चार्य गणना पदाधिकारी सह बीडीओ सुमित कुमार ने प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भवन में  की मौजूदगी में गणना कार्य में प्रतिनियुक्त प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की गई। इस दौरान गणना से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर बीडीओ सुमित कुमार ने गणना कार्य की समीक्षा करते हुए पर्यवेक्षकों को प्रमुख रूप से संबंधित क्षेत्र में भौतिक सत्यापन करने का आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षकों को अपने अधीनस्थ प्रगणक के साथ सामंजस्य स्थापित करने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग करने की बात कहते हुए दैनिक रूप से पर्यवेक्षकों के कार्यों की समीक्षा करने को कहा। इस क्रम में त्रुटि का निराकरण करने तथा गणना कार्यों के अनुश्रवण के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान मास्टर ट्रेनर सूर्य नारायण यादव ने रिफ्रेशमेंट प्रशिक्षण देते हुए राज्य स्तरीय दिशा निर्देश के आलोक में मकान सूचीकरण प्रपत्र के भवन संख्या, मकान संख्या, परिवार संख्या और परिवार के क्रम संख्या वाले कॉलम को कैसे भरा जाएगा, विषय से बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और पर्यवेक्षकों को अवगत कराया। इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा ने सभी पर्यवेक्षक से उनके अपने-अपने सभी प्रगणक से बेहतर तालमेल रखने और उनके किसी भी समस्या या संशय का त्वरित निष्पादन करने का अनुरोध किया।

वहीं बीडीओ सुमित कुमार ने जाति आधारित गणना में प्रतिनियुक्त सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को लगातार अनुश्रवण करते रहने को निदेशित किया। उन्होंने सभी पर्यवेक्षक को निदेशित करते हुए कहा कि यह उन सभी का दायित्व है कि उन्हें आवंटित प्रगणक क्षेत्र संख्याओं में प्रत्येक आवासीय व गैर-आवासीय मकानों का सूचीकरण करने में सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित हो सके। उनके अधीनस्थ प्रगणकों द्वारा प्रपत्रों को सही-सही भरने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाय तथा उनसभी का निरंतर उत्साहवर्धन किया जाय।

बताते चले जाती आधारित गणना के तहत संक्षिप्त मकान सूची के आंकड़ो को बेलट्रॉन द्वारा पोर्टल पर संधारित करते हुए मोबाईल एप्प के माध्यम से प्रविष्ट किया जाना है, लेकिन बेलट्रॉन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार संक्षिप्त मकान सूची के भाग – 3 ( बेघर परिवार ) की सूची विवरणी में कॉलम संख्या 1 में क्रम संख्या के अधीन पुनः एक से शुरू करे के स्थान पर पिछले पृष्ट से शुरू करते हुए प्रत्येक लाइन पर संख्या लिखने को कहा गया है।

इस मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के रुप में सीडीपीओ जीनत यासमीन, बीएओ राजेश कुमार, पीओ मनरेगा सुशील कुमार सिद्धू, बीईओ सुनैना कुमारी, बीएसओ अवधेश शर्मा, राजस्व अधिकारी मनीष कुमार अधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका) अमरेश अंशुमन, बीसीओ अभिराम सिंह, अंजय कुमार व शशिबाला, प्रखंड समन्वयक हिमांशू कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक शंभू कुमार, प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी अनिल कुमार सहित सभी पर्यवेक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *