सारस न्यूज, किशनगंज।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को बीडीओ सुमित कुमार एवं सीओ ओमप्रकाश भगत ने प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम नदी व पोखरों के घाटों की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद पटेशरी पंचायत के खरना गांव के समीप स्थित छठ घाट, भातढाला पार्क, सागढाला पोखर समेत अलग-अलग जगहों पर छठ घाट का जायजा लिया। इस दौरान छठ घाट स्थल के साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों के सुविधाओं की जानकारी ली। बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने छठ पूजा समिति के सदस्यों से व्रतियों को जाने के लिए सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करने, बिजली की व्यवस्था करने, छठ घाट की सफाई करने, छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन बनाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों को नदी में पानी अधिक देखते हुए गहराई वाले स्थान पर बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया।
वहीं सीओ ओमप्रकाश भगत ने कहा कि छठ पर्व को लेकर नदी के घाटों पर व पोखरों में डूबकी नहीं लगाने, बिजली व माइकिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुजा समिति के सदस्यों को समय से पूर्व तालाब और उसके आसपास की सफाई करा लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों पर गोताखोरों व चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही बीडीओ सुमित कुमार एवं सीओ ओमप्रकाश भगत ने अर्घ्य अर्पित करते समय गहरे पानी में नहीं जाने व बच्चों को नदी से दूर रखने की अभिभावकों से अपील की।