सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
प्रत्येक सप्ताह में दो या तीन दिन बाद ठाकुरगंज में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित होना नियति बन गई है। जिससे उपभोक्ताओं का आक्रोश चरम पर है। विगत सात जुलाई की देर रात बिजली विभाग के खिलाफ दर्जनों लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया गया था। जिसके बाद एक-दो सप्ताह बिजली आपूर्ति सही रही थी। लेकिन गुरुवार की देर रात्रि से शुक्रवार साढे़ तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। साढे़ तीन बजे के बाद आई बिजली कुछ मिनटों तक रही फिर गायब हो गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि विभाग से एक ही जबाब मिलता है कि ब्रेकडाउन के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था के कारण एक बार फिर ठाकुरगंज की जनता सड़क पर बिजली विभाग के खिलाफ उतरने का मन बना रही। गुरुवार रात्रि से शुक्रवार को घंटों बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। बच्चो व बुजुर्ग बीमार पड़ गए ।दूसरी ओर बिजली विभाग के एसडीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि ओद्रा घाट के समीप फाल्ट होने के कारण घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रही।जिसके कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।